एक्सप्लोरर
JPSC Exam Calendar 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021 का रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर, इस साल होंगी 9 परीक्षाएं
JPSC Exam Calendar 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने अपनी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए 2021 का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है. जारी कैलेंडर के मुताबिक इस साल कुल 09 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
![JPSC Exam Calendar 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021 का रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर, इस साल होंगी 9 परीक्षाएं JPSC Exam Calendar-Jharkhand Public Service Commission released the revised exam calendar of 2021 JPSC Exam Calendar 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021 का रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर, इस साल होंगी 9 परीक्षाएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11172711/NEET-JEE-EXAM_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JPSC Exam Calendar 2021: जेपीएससी यानी कि झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2021 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है. आपको यह भी बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन की वजह से आयोग को अपना कैलेंडर दो बार रिवाइज्ड करना पड़ा था. JPSC द्वारा साल 2021 के लिए जारी किया गया रिवाइज्ड कैलेंडर इस प्रकार है.
जेपीएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर-2021
- संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2021: जेपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 02 मई-2021 को, मुख्य परीक्षा सितंबर-2021 के चौथे सप्ताह में जबकि इंटरव्यू की परीक्षा 15 दिसंबर-2021 से लेकर 25 दिसंबर-2021 तक कराई जाएगी.
- सहायक निदेशक / उप-विभागीय कृषि अधिकारी-2015: जारी कैलेंडर के मुताबिक इस परीक्षा का इंटरव्यू अप्रैल-2021 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
- सहायक अभियंता: इस पद के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश के बाद कराई जाएगी.
- वैज्ञानिक अधिकारी: जारी कैलेंडर के मुताबिक इस परीक्षा का इंटरव्यू मार्च-2021 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
- सहायक अभियंता (सिविल,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल): इस पद के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा 23 मार्च-2021 से लेकर 25 मार्च-2021 तक जबकि इंटरव्यू की परीक्षा 21 जून-2021 से शुरू होकर 05 दिन तक चलेगा.
- अकाउंट ऑफिसर: इस पद के लिए मुख्य परीक्षा 27 मई-2021 से 29 मई-2021 तक और इंटरव्यू अगस्त-2021 के चौथे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा.
- संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2017: इसकी प्रारंभिक परीक्षा 25 अप्रैल-2021 को, मुख्य परीक्षा 21 से 26 जुलाई-2021 तक और इंटरव्यू की परीक्षा सितंबर-2021 के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी.
- असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर-2018: इस पद के लिए इंटरव्यू की परीक्षा का आयोजन मार्च-2021 के चौथे सप्ताह में किया जाएगा.
- असिस्टेंट डायरेक्टर / वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी: इस पद के लिए इंटरव्यू की परीक्षा का आयोजन अप्रैल-2021 के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)