JPSC  Veterinary Doctor Recruitment 2021: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने वेटरनरी डॉक्टर के 124 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 


आवेदन शुरू होने की तारीख - 24 मार्च 2021


आवेदन की अंतिम तारीख - 16 अप्रैल 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 17 अप्रैल 2021


जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क 


जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यमों के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन


वेटरनरी डॉक्टर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://jpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और अन्य विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.


UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम में नौकरी का बढ़िया मौका, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI