JAC Begins Registration For JTET 2024: झारखंड के प्राइमरी और अपर प्राइमरी क्लास के सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो जेटीईटी 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नोटिस रिलीज कर दिया है और रजिस्ट्रेशन कल यानी 23 जुलाई से शुरू हो गए हैं. 20 जुलाई को जारी विज्ञापन में घोषणा हुई थी कि क्लास 1 से 5 के लिए पेपर वन और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर 2 का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है. अब ये प्रोसेस शुरू हो गया है.
क्या है लास्ट डेट
झारखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन कल यानी 23 जुलाई से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2024 है. आवेदन करने के लिए आपको जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jac.jharkhand.gov.in/jac. यहां से आप फॉर्म भर सकते हैं और इस परीक्षा के बारे में डिटेल भी पता कर सकते हैं.
अभी जारी नहीं हुई परीक्षा तारीख
जेएसी ने अभी झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 की तारीख जारी नहीं की है. इस बारे में कुछ समय में वेबसाइट पर अपडेट शेयर किया जाएगा. पेमेंट भी 22 अगस्त तक ही किए जा सकते हैं.
क्या है योग्यता
प्राइमरी टीचर पद की परीक्षा के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास एक साल का स्पेशल एजुकेशन में, कम्यूनिटी बेस्ड रिहेबिलेशन में या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा हो वे अप्लाई कर सकते हैं. अपर प्राइमरी टीचर पद के लिए ग्रेजुएट्स जिनके पास एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या बीएड हो, वे आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट मिनिमम 18 साल है, अधिकतम कोई एज लिमिट नहीं है.
कितना लगेगा शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्स को पेपर वन और पेपर टू दोनों के लिए अलग-अलग 1300 रुपये शुल्क देना होगा. दोनों पेपरों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 1500 रुपये शुल्क भरना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए ये क्रमश: 700 और 800 रुपये है. बाकी श्रेणी के हिसाब से शुल्क में छूट मिलेगी, इसका डिटेल आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
झारखंड टीईटी परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है और एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन पूछे जाएंगे. परीक्षा का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिलेगा और अवधि की बात करें तो एग्जाम 2 घंटे तीस मिनट का होगा.
वेबसाइट करते रहें विजिट
परीक्षा का सिलेबस और बाकी जानकारियां आप वेबसाइट से ले सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे. आगे के अपडेट्स के लिए भी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. एडमिट कार्ड, परीक्षा तारीख, आंसर-की, रिजल्ट सब तारीखें बाद में बताई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी का बदला रिजल्ट, कल तक होगा जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI