KAR TET Answer Key 2021: कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( कर्नाटक TET) 2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. इस सप्ताह के अंत तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है. लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kat.nic.kar.nic.inपर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रोविजनल आंसर-की 24 अगस्त को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 31 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए कहा गया था. विभाग ने ऑनलाइन जमा की गई आपत्तियों के अलावा किसी अन्य मोड द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया. बता दे कि कर्नाटक TET 2021 फाइनल आंसर-की म्मीदवारों द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन का विश्लेषण करने के बाद तैयार की गई है.


कर्नाटक TET 2021 फाइनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करे



  • सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, गवर्नमेंट ऑफ कर्नाटक की आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kat.nic.kar.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाएं.

  • ऑल्टरनेटिवली यहां कर्नाटक TET 2021 फाइनल आंसर की के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब फाइनल आंसर-की चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की का एक प्रिंट लेकर रख लें.


22 अगस्त को KARTET 2021 आयोजित की गई थी
कर्नाटक टीईटी 2021 लिखितपरीक्षा कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य भर में 22 अगस्त को आयोजित की गई थी. KARTET 2021 के रिजल्ट को लेकर ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE  मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेकAP EAMCET 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक और डाउनलो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI