KSSLC Supplementary  Result 2021: कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या  कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 आज, 11 अक्टूबर  को घोषित कर दिया गया है. स्थानीय दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 को आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाना था. हालांकि, कुछ कारणों से इसमें देरी हुई. छात्र अब अपना परिणाम कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.


कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल उम्मीदवारों की संख्या में से आधे से भी ज्यादा ने क्वालीफाई किया है. कुल 53 हजार 155 उम्मीदवारों में से 29 हजार 522 उम्मीदवार यानी 55.54% परीक्षा में पास हुए हैं


सप्लीमेंट्री परीक्षा 27 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी


कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने आज KSEEB कार्यालय में परिणामों की घोषणा की है. सप्लीमेंट्री परीक्षा 27 और 29 सितंबर को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. राज्य में मौजूदा कोविड- 19 की स्थिति के कारण ऑप्शनल सब्जेक्ट और लैंग्वेज के प्रश्नपत्रों के लिए SSLC  सप्लीमेंट्री परीक्षा अलग-अलग आयोजित की गई थी.


कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम 2021 ऐसे करें चेक



  • सबसे पहले कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  karresults.nic.in पर जाएं.

  • 11/10/2021 को घोषित किए गए 'कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021' पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • 'सबमिट' पर क्लिक करें और SSLC परिणाम 2021 कर्नाटक ऑनलाइन देखें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए डिजिटल मार्कशीट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.


9 अगस्त को घोषित किया गया था 10वीं कक्षा का परिणाम


SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक विषय में 40 अंक थे. इससे पहले, 9 अगस्त  2021 को कर्नाटक कक्षा 10 का परिणाम 99.9% के ओवरऑल प्रतिशत के साथ घोषित किया गया था.


नोट- जो छात्र इम्प्रूवमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 पर ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


APPSC Recruitment 2021: हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 39 पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI