Karnataka Bank Clerk Admit Card 2022: कर्नाटक बैंक ने क्लर्क के पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.


कर्नाटक बैंक ​​(Karnataka Bank) क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा. यह परीक्षा 135 मिनट की होगी, इसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे. सवाल अंग्रेजी, रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े होंगे. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 43 हजार रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा.


आयु सीमा
कर्नाटक बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 26 साल रखी गई थी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के तहत  छूट प्रदान की गई थी.


ऐसे होगा चयन
कर्नाटक बैंक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. हर गलत जवाब के लिए 1/4 नंबर काटे जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार ‘कैरियर सेक्शन’ के तहत उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें विकल्प को चुनें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार कर्नाटक बैंक द्वारा भेजा गया एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड कर लें.


​OPSC: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल


​​PSEB 10th Result 2022​: पंजाब बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं के नतीजे, यहां है रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI