Karnataka CET 2020 परीक्षा की तिथि हुई घोषित, 30 और 31 जुलाई को होगी परीक्षा
कर्नाटक एजुकेशन मिनिस्टर ने Karnataka Common Entrance Test 2020 की तारीखें सुनिश्चित कर दी हैं. पढ़ें पूरी खबर विस्तार से
KCET 2020 Dates Announced: कर्नाटक एजुकेशन मिनिस्टर अश्वत्तनारायण सी एन ने केसीईटी 2020 परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार इस साल की कर्नाटक कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी. एजुकेशन मिनिस्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह फैसला सुनाया. इस निर्णय के आने से स्टूडेंट्स में संतोष की एक लहर दौड़ी है, जो लंबे समय से इस स्टेट लेवल परीक्षा की तारीख आने का इंतजार कर रहे थे. इस बारे में आगे बात करते हुए एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस का एकेडमिक ईयर सितंबर 2020 से आरंभ किया जाएगा.
कोरोना के कारण हुई थी परीक्षा स्थागित –
दूसरे सभी नेशनल और स्टेट लेवल इंट्रेंस एग्जाम्स की तरह कर्नाटक कॉमन इंट्रेस टेस्ट भी कोरोना की भेंट चढ़ गया था. कोरोना की वजह से हुये लॉकडाउन के कारण केसीईटी 2020 परीक्षा स्थागित कर दी गयी थी. कर्नाटक एग्जामिनेशंस अथॉरिटी ने पहले इस परीक्षा की आयोजन की तिथि 23 और 24 अप्रैल 2020 तय की गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से ये परीक्षाएं नियत समय पर नहीं हो पायीं. परीक्षा के टलने के बाद से स्टूडेंट्स के बीच ऊहापोह की स्थिति थी. हालांकि अब परीक्षा तिथियां घोषित हो जाने से वे इसी अनुसार तैयारी कर सकते हैं.
क्या है केसीईटी परीक्षा –
केसीईटी 2020 या कर्नाटक कॉमन इंट्रेंस एग्जाम, एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो केईए यानी कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के द्वारा बहुत से प्रोफेशनल कोर्सेस के फर्स्ट सेमेस्टर के लिये उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. केईए 2020 का स्कोर, गवर्नमेंट कॉलेजेस में बहुत से कोर्सेस जैसे बी.टेक, बी.फार्मा, डी.फार्मा, फार्म साइंस, वेटनेरी साइंस आदि के फुल टाइम कोर्सेस में एडमीशन के लिये होता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI