स्टेप कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने कर्नाटक यूजीसीईटी के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर कर पाएंगे.इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले 5 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन 6 अप्रैल को केईए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर ऐलान किया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू की जाएगी.


इस परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 जून को होगा और इस परीक्षा में बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के पेपर 16 जून को होंगे और फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर 17 जून को आयोजित किए जाएंगे. वही कन्नड़ भाषा की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी. केसीईटी में  इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कुछ अन्य ग्रेजुएट स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एक राज्य स्तरीय एंट्रेंस परीक्षा है.


जानिए आवेदन करने के लिए जरिए दस्तावेजों के सम्बन्ध में



  • कर्नाटक 2nd PUC एग्जाम डिटेल.

  • कक्षा 10 की मार्कशीट.

  • हस्ताक्षर की स्कैन की गई ईमैज, हाल ही में पासपोर्ट आकार का फोटो.

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).

  • आधार कार्ड.

  • माता-पिता के हस्ताक्षर/बाएं अंगूठे का निशान.


जानिए कैसे उम्मीदवार कर पाएंगे इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in/kea पर  जाएं.

  • फिर होमपेज पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.

  • उसके बाद यहां मांगी गई जरूरी डीटेल्स जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य को उम्मीदवार दर्ज करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर उम्मीदवार नोट करके रख लें.स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को उम्मीदवार अपलोड करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.

  • फीस जमा होते ही उम्मीदवार का फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट उम्मीदवार निकाल कर रख सकते है.


​​REET 2022: रीट आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, 46500 पदों पर होगी भर्ती


​​IIT JAM 2022 के एडमिशन फॉर्म जारी, इस तरह से भरें फॉर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI