KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने स्कोर को आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राज्य के प्रतिभागी संस्थानों में बीटेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए KCET 2021 परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा बायोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स और कैमेस्ट्री के पेपर के लिए पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी.
KCET 2021 के परिणाम चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर या लॉगिन विंडो पर मेंशन किसी अन्य डिटेल के साथ लॉगिन करना होगा. लॉगिन डिटेल्स सर्च के लिए उम्मीदवारों को KCET हॉल टिकट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
परीक्षा के लिए 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
KCET 2021 के लिए कुल 2 लाख 1 हजार 834 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1 लाख 93 हजार 447 परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा बेंगलुरु के 86 केंद्रों और राज्य की राजधानी के बाहर 444 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. होरानाडु (अन्य राज्य) और गडिनाडु (कर्नाटक का सीमा क्षेत्र) के उम्मीदवारों के लिए कन्नड़ भाषा की परीक्षा 30 अगस्त को 6 स्थानों पर आयोजित की गई थी.
KCET 2021 परिणाम कैसे डाउनलोड करें
- KCET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
- KCET परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
- KCET परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- KCET परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
जल्द आयोजित की जाएगी काउंसलिंग प्रक्रिया
उम्मीदवार ध्यान दें कि KCET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया की डिटेल्स जल्द ही कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. काउंसलिंग पांच चरणों ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन, ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया, सीट आवंटन और प्रवेश आदेश जारी करना के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
KCET 2021 क्वालिफाई करने वाले छात्रों को कर्नाटक राज्य के विभिन्न संस्थानों और कॉलेजों द्वारा ऑफर किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग, वास्तुकला, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, पशु चिकित्सा, कृषि विज्ञान, बी फार्मा और अन्य प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
TS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की 23 सितंबर को होगी जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI