कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि वह आगामी 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन गाइडलाइन्स तैयार करने के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन करेगी. प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर एस सुरेश कुमार ने समिति की देखरेख के लिए कुछ अपडेट सूचीबद्ध किए हैं.


पैनल कई मामलों को देखेगा
वहीं प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक बयान में कहा कि पैनल असेसमेंट मॉडल, ऑनलाइन शिक्षा, ऑफ़लाइन शिक्षा, टीचर ट्रेनिंग मैथडलॉजी, बजटीय संसाधनों के व्यावहारिक उपयोग और कई अन्य संबंधित मुद्दों की देखरेख करेगा.


एक्सपर्ट पैनल में इन्हें किया गया है शामिल
उन्होंने बताया कि, पैनल में प्रख्यात एजुकेशनिस्ट,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस NIMHANS के प्रतिनिधि, बाल विशेषज्ञ, COVID पर तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य, प्रख्यात स्वास्थ्य विशेषज्ञ, अभिभावक, निजी स्कूलों और शिक्षक संघों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों शामिल होंगे.


NEP को लागू करना एजेंडे में सबसे ऊपर
कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को अक्षरश: लागू करना आगामी शैक्षणिक वर्ष के दौरान एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षकों के आश्रित जिनकी COVID ड्यूटी पर मृत्यु हो गई, उन्हें टीचर बेनिफिट फंड से फाइनेंशियल हेल्प भी प्रदान की जाएगी.
शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने ये भी कहा कि, “वे (शिक्षक) अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सबसे आगे हैं, यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें COVID योद्धाओं के रूप में नामित करने और उन्हें कोविड वैक्सीन देने में प्राथमिकता प्रदान करने का प्रस्ताव रखा जाए. ”


ये भी पढ़ें


IGNOU TEE 2020 Result: इग्नू ने दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जाम के नतीजे किए घोषित , ऐसे करें परिणाम चेक


CSEET Result 2021: आज घोषित होगा CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम, इस लिंक पर करें रिजल्ट चेक



 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI