कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने UGCET 2021 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन छात्रों ने KCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे 20 जुलाई यानी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 20 जुलाई को शाम 6 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि  कर्नाटक UGCET 2021 का आयोजन 28, 29 और 30 अगस्त को किया जाएगा.


UGCET के लिए करेक्शन विंडो 20 जुलाई को खोली जाएगी


उम्मीदवार ध्यान दें कि UGCET के लिए करेक्शन विंडो 20 जुलाई को शाम 6.30 बजे खोली जाएगी. उम्मीदवार 23 जुलाई को शाम 6 बजे तक करेक्शन कर सकेंगे.  कर्नाटक यूजीसीईटी स्कोर का यूज कई अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एनरोलमेंट के लिए किया जाएगा जैसे कि आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी एंड फार्मा.


UGCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें


सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं


“UGCET 2021 आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करें.


रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें, सफल पंजीकरण पर, लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल आईडी पर शेयर किए जाएंगे,


क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और UGCET आवेदन पत्र भरें.


स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और साइन अपलोड करें


शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें.


गौरतलब है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वत्नारायण ने पहले कहा था कि बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) कोर्स में एडमिशन के लिए कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की परफॉरमेंस को क्राइटेरिया  बनाने का विचार इस साल के लिए हटा दिया गया है.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे


भारतीय IT सेक्टर एक लाख 50 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की करेगा हायरिंग, जानिए बड़ी खबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI