Karnataka NEET Counselling 2021: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने राज्य कोटे की 85 फीसदी स्नातक मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. NEET 2021 योग्य उम्मीदवार जो कर्नाटक मेडिकल कॉलेजों में पढ़ना चाहते हैं वे kea.kar.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 17 दिसंबर तक उपलब्ध होगी. वहीं पंजीकरण (Registration) शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है.


कर्नाटक के उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज (Documents) सत्यापन 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. गैर-कर्नाटक उम्मीदवारों के लिए अंक प्रविष्टि के लिए विंडो 15 से 20 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी. कर्नाटक नीट काउंसलिंग प्रक्रिया कर्नाटक और गैर-कर्नाटक उम्मीदवारों के लिए अलग होगी.


​Forest Guard Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल​​


KEA ने निर्देशों में कहा है कि UGNEET-2021 में निर्धारित न्यूनतम स्कोर से अधिक या उसके बराबर स्कोर करने वाले उम्मीदवार केवल यूजी मेडिकल (Medical) और डेंटल (Dental) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं. एससी, एसटी, कैट -1 और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कर्नाटक एनईईटी पंजीकरण शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि सामान्य, 2ए, 2बी, 3ए और 3बी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ और विदेशी (Foreign) नागरिकों के लिए 2000 रुपये का शुल्क रखा गया है.


ऐसे करें आवेदन:


- कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.


- होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, 'UGNEET काउंसलिंग 2021.


- एक नया पेज खुलेगा जहां आप डिटेल (Details) देकर पंजीकरण कर सकते हैं.


- आवेदन पत्र भरना शुरू करें और महत्वपूर्ण (Important) दस्तावेज अपलोड (Upload) करें.


- आवेदन शुल्क का भुगतान करें, सब्मिट (Submit) पर क्लिक करें.


- भविष्य (Future) के लिए फॉर्म की एक प्रति का प्रिंट (Print) लेकर रख लें.


​Haryana Public Service Commission Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल​​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI