Karnataka NEET PG 2023: पहले राउंड के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म
Karnataka NEET PG MDS 2023: कर्नाटक नीट पीजी एमडीएस 2023 एंट्री प्रोसेस के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें.
Karnataka NEET PG MDS 2023 Entry Process Begins: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने नीट पीजी एमडीएस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो कर्नाटक नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के एंट्री प्रोसेस में भाग लेना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – cetonline.karnataka.gov.in. यहां से कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं और अपनी प्रायोरिटी के मुताबिक ऑप्शंस भर सकते हैं. ये पहला राउंड है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
ये कैंडिडेट्स करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है वे अप्लाई कर सकते हैं. इसके माध्यम से राज्यभर के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
बता दें कि एंट्री प्रोसेस का आयोजन सीट एलोकेशन राउंड के लिए किया जा रहा है.
कैसे करना है आवेदन
कैंडिडेट्स को अपनी नीट पीजी प्रवेश परीक्षा की रैंक के मुताबिक फॉर्म में कोर्स और कॉलेजों की सूची भरनी है. इस लिस्ट में आपकी प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज और कोर्स दिए होंगे और अंतिम एलॉटमेंट इसी के आधार पर होगा. हालांकि ये रैंक पर निर्भर करेगा.
क्या है लास्ट डेट
नीट पीजी एमडीएस काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2023 है. इस प्रकार 22 से 25 अगस्त के बीच आवेदन किया जा सकता है.
इसके अलावा 25 से 28 अगस्त 2023 के बीच कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में टेम्परेरी सुधार कर सकते हैं. जो च्वॉइस वे भरते हैं उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट 28 अगस्त के दिन जारी किया जा सकता है.
कैसे भरें च्वॉइस
- च्वॉइस भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी karnataka.gov.in पर.
- कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाने के बाद NEET PG नाम का सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना फॉर्म भरना होगा.
- च्वॉइस भरें और प्रिफरेंस के मुताबिक अपने विकल्प लिखें.
- इसके बाद पेज को सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: IBPS PO और SO पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI