(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक PG कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 स्थगित, जल्द जारी होंगी रिवाइज्ड डेट्स
Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक PGCET 2021 को कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी द्वारा स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा 22 और 23 अक्टूबर को होने वाली थी अब ये नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी.
कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (KEA) ने राज्य की PGCET परीक्षा स्थगित कर दी है.कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, या PGCET कर्नाटक के एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में फुलटाइम और पार्ट टाइम MBA, MCA, ME, एमटेक और MArch कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. पहले ये परीक्षा 22-23 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी. कर्नाटक PGCET अब नवंबर में आयोजित होगी. रिवाइज्ड PGCET कर्नाटक की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
KEA ने वेबसाइट पर एग्जाम स्थगित करने को लेकर बयान जारी किया
KEA ने वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि,“जैसा कि कुछ यूनिवर्सिटी में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीई की फाइनल ईयर / सेमेस्टर परीक्षाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. वहीं PGCET 2021 जो 22-23 अक्टूबर को एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए निर्धारित थी उन्हें नवंबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.” बयान में आगे कहा गया है कि, "उम्मीदवारों की जानकारी के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल KEA वेबसाइट पर जल्द पब्लिश किया जाएगा."
उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट या रैंक लिस्ट तैयार होगी
कर्नाटक पीजीसीईटी के ऑफिशियल इंफॉर्मेशन बुलेटिन में कहा गया है कि,“उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट या रैंक सूची तैयार की जाएगी और आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी. सभी एलिजिबल उम्मीदवार जिन्हें अपेक्षित प्रतिशत अंक प्राप्त होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया और बाद में ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में उनकी मेरिट / रैंक के ऑर्डर में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.”
कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स की परीक्षा होगी
कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स के लिए आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा चुने गए कार्यक्रमों और विषयों के आधार पर प्रश्न पैटर्न और मार्क्स का अलॉटमेंट अलग-अलग होगा. एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही है. एलिजिबिलिटी टेस्ट पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह
UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI