Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने MBA, MCA, ME, MTech और MArch कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, या KPGCET एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में पार्ट टाइम और फुलटाइम एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक और एमआर्क कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक छात्र 16 सितंबर तक KEA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.


कर्नाटक PGCET के लिए एलिजिबल होने के लिए, एक उम्मीदवार को संबंधित विषय में अंडरग्रेजुएट लेवल क्लियर होना चाहिए. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की डिटेल्स कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (KEA) की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.


आवेदन के लिए पहले खुद को ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcetapplication2021 पर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते हैं और नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और अन्य जरूरी डिटेल्स भर सकते हैं और आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं.


कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स की परीक्षा होगी


कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स के लिए आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा चुने गए कार्यक्रमों और विषयों के आधार पर प्रश्न पैटर्न और मार्क्स का अलॉटमेंट अलग-अलग होगा. एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही है. एलिजिबिलिटी टेस्ट पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा.


कर्नाटक PGCET के लिए आवेदन प्रक्रिया


कर्नाटक PGCET 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को पहले अपने नाम, माता-पिता के नाम, अपने पिता के मूल राज्य, जेंडर, जन्म तिथि, उम्मीदवारों के जन्म स्थान, मोबाइल फोन नंबर सहित संपर्क जानकारी के साथ खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इस जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करने के बाद, PGCET आवेदकों को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी के साथ पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए री-डायरेक्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड 6 सितंबर को होंगे जारी, 11 सितंबर को है एग्जाम


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI