Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (KEA)17 सितंबर  2021 यानी आज कर्नाटक PGCET के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने जा रहा है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक कर्नाटक पीजीसीईटी 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, वे कर्नाटक PG CET परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी ने 3 सितंबर को कर्नाटक पीजीसीईटी 2021 आवेदन विंडो खोली थी. जो उम्मीदवार कर्नाटक PGCET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें.


कर्नाटक PGCET के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग कैंडिडेट्स को  500 रुपये का भुगतान करना होगाय


महत्वपूर्ण तारीखें



  1. कर्नाटक PG CET परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि शुरू- 3 सितंबर 2021

  2. कर्नाटक PG CET परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट- 17 सितंबर 2021 शाम 5.30 बजे तक

  3. आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 18 सितंबर 2021

  4. कर्नाटक PG CET परीक्षा की तिथि- जल्द होगी घोषित


कर्नाटक PG CET 2021 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


पीजीसीईटी कर्नाटक की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए कर्नाटक PG CET 2021 की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है.



  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए।

  • कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक स्तर पर कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 5% की छूट है) प्राप्त करना चाहिए.

  • वे उम्मीदवार जो स्नातक के फाइनल ईयर में हैं या अंतिम वर्ष के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी कर्नाटक PGCET 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.


कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स की परीक्षा होगी


कर्नाटक PGCET कुल 100 मार्क्स के लिए आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा चुने गए कार्यक्रमों और विषयों के आधार पर प्रश्न पैटर्न और मार्क्स का अलॉटमेंट अलग-अलग होगा. एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही है. एलिजिबिलिटी टेस्ट पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा.


कर्नाटक PGCET के लिए आवेदन प्रक्रिया


कर्नाटक PGCET 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को पहले अपने नाम, माता-पिता के नाम, अपने पिता के मूल राज्य, जेंडर, जन्म तिथि, उम्मीदवारों के जन्म स्थान, मोबाइल फोन नंबर सहित संपर्क जानकारी के साथ खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इस जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करने के बाद, PGCET आवेदकों को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी देनी होगी. इस स्टेप के बाद पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए री-डायरेक्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Haryana School Reopening: हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए स्कूल, SOP का पालन अनिवार्य


UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI