(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka School Reopening: कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे के बीच आज से खुले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
Karnataka School Opening: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच आज से कर्नाटक राज्य में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोल दिए गए. इससे पहले 23 अगस्त को 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे.
कर्नाटक में आज से एक बार फिर कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोले गए हैं. कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच कर्नाटक में 9वीं से 12 वीं तक के स्कूल पहले ही शुरू हो चुके हैं. हालांकि इस बीच कर्नाटक में लगातार कॉलेज/स्कूल में कोविड क्लस्टर सामने आ रहे हैं. जिससे फिर एक बार स्कूल खोलने के फैसले पर सरकार को विचार करने पर मजबूर कर दिया है.
23 अगस्त को 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे
गौरतलब है कि कर्नाटक में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 23 अगस्त को खोले गए थे. हालांकि स्कूल केवल कुछ चुनिंदा जिलों में ही खोले गए थे. कर्नाटक राज्य सरकार ने एक स्टेटमेंट ऑफ प्रोसीजर (SOP) जारी किया था और सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए SOP में उल्लिखित मानदंडों का पालन करना अनिवार्य किया था. जारी एसओपी के अनुसार केवल उन जिलों में जहां कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम है वहां स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी. स्कूल परिसर में आने वाले सभी छात्रों, स्टाफ और अभिभावकों के लिए एसओपी में बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य किया गया था.
कर्नाटक में छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी
कर्नाटक में, स्कूल उन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित करेंगे जो ऑफ़लाइन कक्षाओं में नहीं आना चाह रहे हैं. गौरतलब है कि सभी स्टाफ सदस्यों (टीचिंग और नॉन टीचिंग) स्टाफ के लिए स्कूल परिसर में एंट्री करने से पहले वैक्सीनेशन करना अनिवार्य है.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अभिभावकों को आश्वस्त भी किया है कि सरकार स्कूलों को फिर से खोलने से पहले सावधानी बरत रही है और यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें
Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए वालों को है नौकरी की तलाश? यहां करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI