Karnataka Cabinet Changes School Syllabus: कर्नाटक सरकार ने यहां के स्कूल सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं. कैबनिट ने स्कूल टेक्स्टबुक का रिवीजन किया है और कुछ चैप्टर जोड़े गए हैं और कुछ हटाए गए हैं. नई चुनी गई सरकार ने स्कूल सिलेबस में ये बदलाव किए हैं. मोटे तौर पर बताना हो तो कहा जा सकता है कि आरएसएस के फाउंडर बलिराम हेडगेवार और सावरकर पर जो चैप्टर थे उन्हें हटा दिया गया है. वहीं जवाहरलाल नेहरू और अंबेडकर पर आधारित चैप्टर्स की सिलेबस में वापसी हुई है. इन परिवर्तन के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.


इसी साल से लागू होगा नया सिलेबस


नए सिलेबस को इसी साल से लागू किया जाएगा. साल 2023-24 के छात्र अपनी किताबों में इन बदलावों को पाएंगे और उन्हें इसी के अनुरूप पढ़ाई करनी होगी. राज्य सरकार का कहना है कि सिलेबस में किए गए ये बदलाव छात्रों के हित में हैं. कैबिनेट से अप्रूवल के बाद सभी स्कूलों को इस संबंध में सप्लीमेंट्री नोट भेजा जाएगा ताकि वे सिलेबस में हुए इस बदलाव को लागू कर सकें.


क्या हटा और क्या जुड़ा


सिलेबस में किए गए मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं.



  • गवर्नमेंट ने क्लास 6 से 10 की सोशल स्टडीज की बुक में कई सारे बदलाव किए हैं.

  • सावित्रीबाई फुले पर जो चैप्टर हटाया गया था उसे फिर से सिलेबस में शामिल कर दिया गया है.

  • अंबेडकर पर एक कविता थी जिसे पहले हुए बदलावों के दौरान हटा दिया गया था. इसे भी फिर से शामिल किया गया है.

  • पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर एक चैप्टर हटाया गया था. इसे फिर से सिलेबस में शामिल किया गया है.

  • चक्रवर्ती सौलीबेले ने एक चैप्टर लिखा था, इसे हटा दिया गया है.

  • सावरकर और आरएसएस फाउंडर बलिराम हेडगेवार पर जो चैप्टर थे उन्हें भी हटा दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI