​Karnataka SSLC 2023 Time Table Released: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड की ओर से कर्नाटक एसएसएलसी 2023 परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाकर चीज व डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.


संशोधित कर्नाटक एसएसएलसी 2023 डेट शीट के अनुसार क्लास 10 की मुख्य परीक्षाएं 31 मार्च 2023 से आयोजित की जाएगी और 15 अप्रैल 2023 को समाप्त होंगी. परीक्षा एक ही पाली में होगी. जिसका आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा.  कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा फर्स्ट लैंग्वेज  विषय के पेपर से शुरू होगी. जिसमें हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, अंग्रेजी (एनसीईआरटी), कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उर्दू और संस्कृत शामिल हैं.


कर्नाटक एसएसएलसी संशोधित तिथि पत्र 2023



  • 31 मार्च 2023: फर्स्ट लैंग्वेज: हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, अंग्रेजी (NCERT), कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उर्दू और संस्कृत.

  • 3 अप्रैल 2023: कोर सब्जेक्ट: मैथ्स एंड सोशियोलॉजी.

  • 6 अप्रैल 2023: दूसरी भाषा: अंग्रेजी और कन्नड़.

  • 8 अप्रैल 2023: कोर विषय: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एलिमेंटसस - IV, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एलिमेंटस - II, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एलिमेंटस - IV, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स -2, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगके एलिमेंटस- IV, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के एलिमेंटस, प्रोग्रामिंग इन एएनएसआई 'सी', कंप्यूटर विज्ञान और अर्थशास्त्र के एलिमेंटस.

  • 10 अप्रैल 2023: कोर सब्जेक्ट: साइंस, पॉलिटिकल साइंस, हिंदुस्तानी म्यूजिक, कर्नाटक म्यूजिक.

  • 12 अप्रैल 2023: तीसरी भाषा: हिंदी (एनसीईआरटी), हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी, अरबी, फारसी, उर्दू, संस्कृत, कोंकणी और तुलु.

  • 15 अप्रैल 2023: कोर सब्जेक्ट: सोशल साइंस.


ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल



  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद 'लेटेस्ट न्यूज़' अनुभाग पर जाएं और उस पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब नए पेज पर उस लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर कर्नाटक एसएसएलसी 2023 टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में खुलेगा.

  • स्टेप 5: अब छात्र कर्नाटक कक्षा 10 की संशोधित डेट शीट चेक और डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार डेट शीट का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


यह भी पढ़ें-


​Bank Jobs 2023: इस बैंक में निकली कई पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई, 1 लाख 78 हजार मिलेगा वेतन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI