कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB)19 और 22 जुलाई को कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 आयोजित करने जा रहा है. बोर्ड ने छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर SSLC हॉल टिकट के साथ-साथ सैंपल पेपर्स और मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं.


हॉल टिकट स्कूलों द्वारा किए जाएंगे डाउनलोड


छात्र ध्यान दें कि हॉल टिकट स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे और उन्हों अपने संबंधित स्कूलों से इसे लेना होगा. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलन पर छात्र समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.


महामारी के चलते सिर्फ दो दिनों में होगी परीक्षा


बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए, बोर्ड ने SSLC कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं केवल दो दिनों में और मल्टीपल च्वाइस बेस्ड फॉर्मेट आयोजित करने का निर्णय लिया है. एसएसएलसी परीक्षा 2021 टाइम टेबल जारी होने के बाद, बोर्ड ने आगामी परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र या सैंपल पेपर्स भी जारी किए हैं. छात्र सैंपल पेपर्स आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर देख सकते हैं.


SSLC कक्षा 10वीं का पेपर पैटर्न


जो 2 पेपर आयोजित किए जाएंगे उनमें 19 जुलाई को एक कोर सब्जेक्ट पेपर है जिसमें मैथ्स, साइंस और सोशल स्टडीज शामिल होंगे. दूसरा लैंग्वेज का पेपर होगा जो 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. मुख्य विषयों के लिए पेपर 1 MCQ फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे. छात्रों को ओएमआर शीट भरनी होगी. 3 घंटे के पेपर में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में गणित, विज्ञान और सामाजिक के 40 प्रश्न होंगे और ये पेपर दोपहर की पाली में आयोजित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


ICAR Recruitment 2021: यंग प्रोफेशनल के 14 पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जुलाई तक करें आवेदन


SBI Clerk Admit Card 2021: SBI क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI