कर्नाटक में आज और 22 जुलाई को कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. यह परीक्षा सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो दिनों में आयोजित की जा रही है. छात्रों को उनके नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ओएमआर शीट मिलेगी. परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर विजिट करें.


आज मुख्य विषयों की हो रही है परीक्षा


कर्नाटक राज्य माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) द्वारा निर्धारित दो दिवसीय टाइमटेबल के मुताबिक आज पहले दिन हो रही 10वीं की परीक्षा सिर्फ मुख्य विषयों की होगी जिसमें विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान शामिल होंगे. वहीं 22 जुलाई को लैंग्‍वेज पेपर्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी. SSLC परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा ओएमआर शीट (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन या ऑप्टिकल मार्क रीडिंग)  पर आयोजित की जाएगी, जिसमें मल्टिपल च्‍वाइस सवाल पूछे जाएंगे. ओएमआर शीट अलग-अलग रंगों की होंगी ताकि परीक्षा में बैठने के दौरान छात्रों में कोई कंफ्यूजन न हो.


कुल 8.76 लाख छात्र देंगे 10वीं की परीक्षा


कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 के लिए कुल 8.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि COVID 19 महामारी के कारण, भारत के विभिन्न राज्य बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर अपने परिणाम जारी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, कर्नाटक उन कुछ राज्यों में शामिल है, जिन्होंने इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर सहमति जताई.


कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 के पैटर्न में किया गया है बदलाव


गौरतलब है कि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 का पैटर्न और समय पिछले साल की तुलना में अलग है, इसलिए, छात्रों को पैटर्न को समझाने के लिए 15 और 17 जुलाई को मॉक टेस्ट भी आयोजित किया गया था.


ये भी पढ़ें


UPPCS Success Story: छोटे बच्चे से दूर रहकर यूपीपीसीएस की तैयारी की, लोगों के ताने भी झेले, फिर ऐसे पूनम गौतम बनीं एसडीएम


Bihar SHSB CHO Recruitment 2021: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन की तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI