कर्नाटक  SSLC परीक्षा 2021 19 और 21 जुलाई को आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले  राज्य का शिक्षा विभाग 15 जुलाई और 17 जुलाई को मॉक टेस्ट आयोजित करेगा. शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाएगी कि परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्था सही है या नहीं.


मॉक टेस्ट में कुछ छात्र केंद्र पर आकर परीक्षा अटैम्पट करेंगे


विभाग के अनुसार स्कूल कुछ ऐसे छात्रों को सिलेक्ट करेंगे जो केंद्र पर आकर परीक्षा अटैम्पट करेंगे. इस पूरे प्रोसेस को मॉनिटर किया जाएगा और जांच भी की जाएगी.मंत्री ने ये भी बताया कि बच्चों को परीक्षा के बारे में आत्मविश्वास महसूस करने में मदद करने के लिए 9 और 14 जुलाई को एक फोन-इन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


SSLC एग्जाम दो दिन के लिए आयोजित होगा


गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने SSLC परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की  थी. राज्य ने इस साल कोरोना महामारी के बीच SSLC कक्षा 10 की परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला किया है. हालांकि, सामान्य परीक्षाओं के बजाय कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा केवल दो दिनों की होगी. 19 जुलाई को गणित, विज्ञान और सोशल के मुख्य विषयों के लिए एक मल्टीपल च्वाइस एग्जाम होगा और 21 जुलाई को लैंग्वेज पर एक अन्य ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी.


परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ HC में याचिका दायर


जहां एक तरफ राज्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है तो वहीं कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है. कई लोगों ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. हालांकि, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा उपायों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


DSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में SI के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI