Karnataka SSLC Exam 2021: सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Karnataka SSLC Supplementary Exam 2021:कर्नाटक SSLC परीक्षा 27 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. राज्य बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन टाइमटेबल जारी कर दिया है.
![Karnataka SSLC Exam 2021: सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल Karnataka SSLC Exam 2021: Supplementary exam datesheet released, check complete schedule here Karnataka SSLC Exam 2021: सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/77ed1a6fe830a7e7b0b618383bbede1c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka SSLC Supplementary Exam 2021: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. परीक्षा 27 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन टाइमटेबल जारी किया
राज्य बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन टाइमटेबल जारी कर दिया है. डेट शीट के अनुसार जूनियर टेक्निकल सब्जेक्ट के पेपर- एलिमेंट्स ऑफ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स-2, एलिमेंट्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड एलिमेंट्स ऑफ कंप्यूटर साइंस 27 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जाएंगे. ये परीक्षा 2.5 घंटे की अवधि की होगी.
पहली, दूसरी और तीसरी लैंग्वेजे की परीक्षा 29 सितंबर को होगी
पहली, दूसरी और तीसरी लैंग्वेजेस की परीक्षा 29 सितंबर को सुबह की पाली में होगी. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को कुल 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा.NSOF एग्जाम सब्जेक्ट - इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वेलफेयर भी 29 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि कर्नाटक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा बीसी नागेश ने कर्नाटक SSLC परीक्षा परिणाम 2021 घोषित किया था. इस साल कुल 99.99 प्रतिशत छात्रों ने SSLC परीक्षा पास की थी. कुल 8 लाख 71 हजार 443 छात्रों ने परीक्षा दी थी और एक को छोड़कर सभी पास घोषित किए गए थे. वहीं पिछले साल के 71.80 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 99.99 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)