Kar SSLC Supplementary 2020 Exam Time Table 2020: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) ने SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 के शेड्यूल को KSEEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह बोर्ड की आधिकारिक साईट kseeb.kar.nic.in पर जाकर अपनी परीक्षा तिथियां चेक कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा टाइम टेबल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 सितंबर 2020 से 28 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा के पेपर 3 घंटे का होगा. SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर बाद 1.45 बजे के बीच आयोजित होगी. पेपर को पढने के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा.
सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा. कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहनकर आना होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद परीक्षा में जाने की अनुमति दी जायेगी.
ये है परीक्षा शेड्यूल
21 सितंबर, 2020: मैथ्स, समाज शास्त्र
22 सितंबर, 2020: कन्नड़, तेलगु, हिंदी, मराठी, तमिल, उर्दू, इंग्लिश, संस्कृत
23 सितंबर, 2020: सामाजिक विज्ञान
24 सितंबर, 2020: इंग्लिश, कन्नड़ (सेकेंड लैंग्वेज)
25 सितंबर, 2020: हिंदी, कन्नड़, अरबी, फारसी इत्यादि (तीसरी भाषा)
26 सितंबर, 2020: कई इंजीनियरिंग के विषय
28 सितंबर, 2020: साइंस, पोलिटिकल साइंस, कर्नाटक म्यूजिक/ हिंदुस्तानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI