सेंट्रलाइज्ड एडमिशन सेल (CAC) कर्नाटक TET 2021 परीक्षा 22 अगस्त 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित कर रहा है. इस एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक TET सर्टिफिकेट दिया  जाता है जो कर्नाटक के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के टीचर्स के रूप में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है. कर्नाटक TET एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया गया है. अब जब एग्जाम में बहुत कम समय बचा है तो सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस्ड रहना चाहिए और एग्जाम की लास्ट तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए. आपकी कर्नाटक TET तैयारी को बूस्ट करने के लिए यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं.


1-हायर मार्क्स वाले टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें
सबसे पहला टिप ये है कि KAR TET सिलेबस 2021 को देखें और सुनिश्चित करें कि आपने सभी जरूरी टॉपिक्स को कवर कर लिया है. हालांकि, उम्मीदवारों को लास्ट के कुछ दिनों के दौरान हर सब्जेक्ट में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले टॉपिक्स को कवर करने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.


2-एग्जाम से पहले कोई नया टॉपिक शुरू न करें
यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को परीक्षा से दो या तीन दिन पहले किसी भी नए सब्जेक्ट की स्टडी नहीं शुरू करनी चाहिए. ऐसा करने से वे कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए जितना अब तक समझा है और याद किया है उसी की अच्छे से प्रैक्टिस करें.


3- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और आंसर की जरूर देखें
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और संबंधित वर्ष की KARTET आंसर-की जरूर देखें. इससे ये जानने में मदद मिलेगी की परीक्षा में कौन से प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं.


4- अच्छी और इफेक्टिव लर्निंग मैटिरियल से रिविजन करें
लास्ट के कुछ दिनों के दौरान अच्छी और इफेक्टिव लर्निंग मैटिरियल से रिविजन करना एक अन्य महत्वपूर्ण स्ट्रैटजी है. टेस्टबुक्स से पढ़ने की बजाय, उम्मीदवारों को शुरुआती तैयारी के दौरान बनाए गए नोट्स से रिविजन करनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए प्रैक्टिस पेपर्स देखें और मॉक टेस्ट सॉल्व करें. ये रिसॉर्स इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं और समय की कमी होने पर परीक्षा की तैयारी में बहुत मददगार हो सकते हैं.


5-अच्छे अटैम्पट सिक्योर करना बेहद जरूरी
उम्मीदवारों ध्यान रखें कि कर्नाटक टीईटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए, उन्हें एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करना बेहद जरूरी है. इसलिए, इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए ज्यादा संख्या में अच्छे अटैम्पट सिक्योर करना भी बेहद जरूरी है.चाइल्ड पेडागोजी और दो लैग्वेज के पेपर्स जैसे सेक्शन में  उम्मीदवारों को पूछे जाने वाले टिपिकल प्रश्नों और उनके आंसर से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए.


जिन लोगों ने कर्नाटक टीईटी के पेपर 2 का ऑप्शन चुना है, उन्हें भी एक्स्ट्रा फोकस करना बेहद जरूरी है क्योंकि उन्हें मैथ्स और साइंस या सोशल साइंस के सेक्शन को अटैम्पट करना है. यह सेक्शन 60 मार्क्स का होगा और यह किसी भी तरह से आसान नहीं है.आवेदकों को उन विषयों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें कवर करना चाहिए जिनमें वे हाईएस्ट मार्क्स सिक्योर कर सकते हैं. पेपर 1 में मैथ्स भी एग्जाम का एक सब-टॉपिक है. आवेदक यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी फॉर्मूले, फिगर्स, साइंस और मैथ्स के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स को रेफर कर सकते हैं और वे एक अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
 
एक लास्ट टिप ये भी है कि आपकी जो भी स्ट्रैटजी है, उसकी प्रभावी ढंग से योजना बनाएं और एग्जाम क्रैक करने के लिए प्रैक्टिस भी करें.


ये भी पढ़ें


GUJCET Result 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम आज, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड


SSC CHSL 2020 Tier 1: आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी, 25 अगस्त तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्श


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI