कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर एग्जाम्स (PUC II) के रिजल्ट आज आएंगे
4,725 कॉलेज के 6,90,150 स्टूडेंट्स ने कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर सर्टिफिकेशन एग्जाम 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) प्री यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर एग्जाम्स (PUC II) के रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल को आएंगे. प्री यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर एग्जाम्स (PUC II) के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट kar.nic.in, karresults.nic.in और pue.kar.nic.in. पर उपलब्ध होंगे.
PUC II एग्जाम्स 1 मार्च से 17 मार्च के बीच लिए गए थे. 6 लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने PUC II के एग्जाम्स दिए हैं. जिनमें से 3, 52,292 लड़के हैं, जबकि 3,37,860 लड़कियां हैं. 4,725 कॉलेज के 6,90,150 स्टूडेंट्स ने कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर सर्टिफिकेशन एग्जाम 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
ऐसे करें PUC II एग्जाम्स के रिजल्ट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in ओपन करें. -इसके बाद "Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2018" लिंक पर क्लिक करें. -अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल एंटर करें. -इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे. -भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI