Kaun Banega Crorepati Season एक ऐसा टीवी शो है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. इस शो में सामान्य ज्ञान से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जिस अंदाज में इस शो को हॉस्ट करते हैं वह भी लोगों को खूब पसंद आता है. उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद स्थिति के सामान्य होते ही इस शो का प्रसारण हो सकता है. इस शो के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है. रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद ही हॉट सीट तक पहुंचने का अवसर आता है. यहां पर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से वे प्रश्न और उनके उत्तर दिए जा रहे हैं जो पूर्व के कौन बनेगा करोड़पति के शो में पूछे जा चुके हैं. यह प्रश्न विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI