KBC 11 में चौथा करोड़पति बना ये बिहारी, 7 करोड़ के प्रश्न का नहीं दे पाया जवाब
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में बिहार के हाजीपुर के रहने वाले अजीत कुमार चौथे करोड़पति कंटेस्टेंट बने हैं. हालांकि, वह भी 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.
![KBC 11 में चौथा करोड़पति बना ये बिहारी, 7 करोड़ के प्रश्न का नहीं दे पाया जवाब KBC 11- Ajeet Kumar becomes fourth contestant to win one crore KBC 11 में चौथा करोड़पति बना ये बिहारी, 7 करोड़ के प्रश्न का नहीं दे पाया जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/13144107/KBC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 को चौथा करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है लेकिन ये कंटेस्टेंट भी 7 करोड़ जीतने में असफल रहे. बिहार के हाजीपुर के रहने वाले अजीत कुमार पेशे से जेल सुपरिटेडेंट हैं. अजीत ने 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब अपने तीसरे लाइफलाइन का इस्तेमाल कर दिया था.
अजीत ने एक करोड़ के सवाल का जवाब अपने चौथे और आखिरी हेल्पलाइन 50-50 का इस्तेमाल कर दिया था. इस सवाल का सही जवाब देते ही वह इस सीजन के चौथे करोड़पति कंटेस्टेंट बन गए. इसके बाद 7 करोड़ रुपये का जैकपॉट क्वेश्चन उनके सामने आया. हालांकि, क्वेश्चन देखने के बाद उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला किया. 7 करोड़ वाला प्रश्न था- वह कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो अर्धशतक एक ही दिन में दो अलग-अलग मैच में बनाए हैं.
बता दें कि अजीत से पहले बिहार के ही रहने वाले दो कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये की इनामी राशि केबीसी के इस सीजन में जीत चुके हैं. इनमें बिहार के मधुबनी के रहने वाले गौतम झा और सनोज राज हैं. महाराष्ट्र की बबीता भी केबीसी-11 में एक करोड़ की राशि जीती चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- BECIL ने निकाली 3895 पदों पर बहाली, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई JNU में बढ़ी हुई फीस के खिलाफ लेफ्ट, एबीवीपी और एनएसयूआई एकजुट, विरोध जारीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)