KC Mahindra Scholarship 2021: केसी महिंद्रा स्कॉंलरशिप, केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) द्वारा दी जाती है. केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय / विदेश में स्नातकोत्तर अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए देश के सबसे योग्य और प्रतिभाशाली आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति और अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
भारतीय नागरिकों में इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंसेज, ह्यूमनिटीज, मेडिसिन और बिजनेस मैनेजमेंट के एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 1953 में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई थी.
केसी महिंद्रा स्कॉंलरशिप के रिवार्ड्स और बेनीफिट्स
केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा विदेश में हायर स्टडीज के इच्छुक टैलेंटेड भारतीय स्टूडेंट्स को स्कॉंलरशिप के रूप में ब्याज रहित लोन दिया जाता है.
- केसी महिंद्रा स्कॉंलरशिप के तहत टॉप 3 स्टूडेंट्स को 8 लाख रुपये प्रति स्कॉलर प्रदान किया जाता है.
- बाकी चयनित आवेदकों को INR 4,00,000 का छात्रवृत्ति अनुदान मिलता है.
- स्कॉलर को यह छात्रवृत्ति अनुदान 2 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है.
एलिजिबिलिटी: कैंडिडेट ने किसी मान्यताप्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास स्नातक या समकक्ष डिग्री हासिल किया हो. फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन/इंटरव्यू के समय तक अपना सर्टिफिकेट दिखाना होगा. एप्लीकेंट को किसी रेपुटेड फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल चुका हो या उसने उसके लिए अप्लाई किया हो. कैंडिडेट्स एक भारतीय नागरिक हो और उसका अच्छा रिकार्ड हो.
महत्वपूर्ण तिथियां: केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की संभावित तारीख नीचे दी गई है.
- केसी महिंद्रा छात्रवृत्ति आवेदन प्रारंभ संभावित तिथि: जनवरी 2021
- केसी महिंद्रा छात्रवृत्ति आवेदन की संभावित अंतिम तिथि: 30 अप्रैल, 2021
- शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स फाइनल इंटरव्यू की संभावित डेट: जुलाई 2021
आवेदन भेजने का तरीका: गत वर्ष में कैंडिडेट्स इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकता है. ऑनलाइन अप्लाई के लिए कैंडिडेट्स केसी महिंद्रा ट्रस्ट की ऑफिशियल पर जाकर कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया: सबसे पहले कैंडिडेट्स का उनके एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर छटनी किया जायेगा. उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI