KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट
KCET 2021: कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 को अगली सूचना तक टाल दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब ये परीक्षा 28 और 29 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
![KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट KCET 2021: Karnataka Common Entrance Test 2021 postponed due to Kovid-19, know what is the new date of the exam KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/07/02932d1e62da099fad5df784d8bc969a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 को अगली सूचना तक टाल दिया है. बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वतनारायण सीएन ने केसीईटी 2021 को टाले जाने संबंधी घोषणा की. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया.
उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर भी जानकारी दी
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वतनारायण सीएन ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि,"राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए CET 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है." गौरतलब है कि नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
नए शेड्यूल के मुताबिक 28 और 29 अगस्त को होगी परीक्षा
नए शेड्यूल के मुताबिक कर्नाटक CET 2021 अब 28 और 29 अगस्त को दो पालियों सुबह 10.30 से 11.50 बजे और दोपहर 2.30 बजे से 3.50 बजे तक आयोजित की जाएगी. 9 जुलाई को होने वाली कन्नड़ भाषा की परीक्षा अब 30 अगस्त को होगी.
पहले 7 और 8 जुलाई को होनी थी परीक्षा
गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक CET 2021परीक्षा 7 और 8 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब इसे टाल दिया गया है. बता दें कि कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (केईए) अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, योगा और नेचुरोपैथी फार्म साइंस और फार्मा सहित कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए KCET आयोजित करता है.
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)