कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (KEA) ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए कोई मिनिमम क्वालिफाइंग क्राइटेरिया या कट-ऑफ नहीं रखा है. KCET 2021 क्वालिफाई करने वाले छात्र भाग लेने वाले कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए एलिजिबल हैं.


मेरिट के आधार पर मिलेगा UG इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन
KCET 2021 क्लालिफाई करने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर UG इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा और सभी योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा. छात्रों को वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे क्योंकि KEA आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा.


KCET काउंसलिंग 2021 जल्द होगी शुरू
KCET काउंसलिंग 2021 जल्द ही शुरू होगी और छात्रों को अपनी पसंद की सीट चुनने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें उनकी पसंद के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी. KCET 2021 एडमिशन प्रोसेस के फाइनल राउंड के रूप में छात्रों को अपने अलॉटेड सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.


20 सिंतबर को जारी किया गया था KCET 2021 परिणाम
KCET 2021 का परिणाम 20 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जारी किया गया था.परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे पूछे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल KCET 2021 के लिए कुल 2 लाख 1 हजार 834 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1 लाख 93 हजार 447 परीक्षा में शामिल हुए थे. KCET 2021 KEA  द्वारा बेंगलुरु में 86 केंद्रों और राज्य के बाहर 444 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
 ये भी पढ़ें


UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI