Karnataka Common Admission Test 2021: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) 28 यानी आज और 29 अगस्त को KCET 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है. कन्नड़ भाषा की परीक्षा 30 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. कर्नाटक CET को पेन-पेपर टेस्ट के रूप में आयोजित किया जा रहा है.बायोलॉजी और मैथ्स का पेपर 28 अगस्त 2021 को है, और यह क्रमशः सुबह 10:30 से 11:50 बजे और दोपहर 2:30 से 3:50 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर अगले दिन सुबह 10:30 बजे से 11:50 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 3:50 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
ऑफिशियल KCET 2021 आंसर की और रिजल्ट परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा
ऑफिशियल KCET 2021 आंसर की और परिणाम परीक्षा के कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा. दोनों को आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर ऑनलाइन पब्लिश किया जाएगा. KCET 2021 का परिणाम एग्जाम की फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले, उम्मीदवारों को एग्जाम की गाइडलाइन्स और इंस्ट्रक्शन जरूर फॉलो करना चाहिए. KCET 2021 के एडमिट कार्ड में गाइडलाइंस दी गई हैं.
ये हैं KCET 2021 एग्जाम डे गाइडलाइन्स
- केंद्र और परीक्षा हॉल के अंदर हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है. पहली घंटी बजने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र परिसर में उपस्थित रहें. केसीईटी 2021 एडमिट कार्ड में भी टाइम मेंशन है.
- ओएमआर शीट में लिखने के लिए केवल नीली या काली स्याही वाले बॉलपॉइंट पेन का ही यूज करें. पहली घंटी बजने के तुरंत बाद परीक्षा हॉल में संबंधित सीटें लें. तीसरी घंटी के बाद किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- चेक करें कि क्वेश्चन पेपर पर दिया गया सीरियल नंबर ओएमआर शीट पर छपे सीरीयल नंबर से मैच करता है या नहीं. गड़बड़ी मिलने पर इंविजिलेटर से कॉन्टेक्ट करें. कंटेनमेंट जोन से आने की स्थिति में केंद्र को इसकी सूचना दें. कोई भी उम्मीदवार निर्धारित समय के पूरा होने तक परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकता है
- परीक्षा केंद्र पर, उम्मीदवार केवल KCET का एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी कार्ड ले जा सकते हैं. एक वैलिड आईडी कार्ड आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर आईडी / सेकेंड पीयूसी या 12 वीं कक्षा का प्रवेश टिकट हो सकता है. कन्नड़ भाषा की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अभिभावकों के मार्क्स कार्ड, स्टडी सर्टिफिकेट आदि की एक रेलिवेंट फोटोकॉपी ले जानी होगी.
- परीक्षा हॉल में मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गैजेट, पेजर, मोबाइल फोन, मार्कर, ब्लूटूथ, व्हाइट फ्लूड, कैलकुलेटर, वायरलेस सेट, , किताबें / नोट्स आदि जैसी चीजें ले जाने की सख्त मनाही है. परीक्षा कक्ष/हॉल में किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी ले जाने या पहनने की अनुमति नहीं है.
इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होता है KCTET 2021
बता दें कि KCTET 2021 एक स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो B.Tech, B.Pharma, B.V.Sc & AH, Pharm.D आदि पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है. प्रत्येक पेपर 60 मार्क्स का होता है और एग्जाम की ड्यूरेशन 80 मिनट है. प्रत्येक प्रश्न में 01 मार्क्स का है और टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI