कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) केरल ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 परीक्षा तिथि के साथ क्लैश के चलते केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) 2021 को स्थगित करने की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों ने आर्किटेक्चर मेडिकल परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


KEAM का आयोजन 24 जुलाई  2021 को किया जाना था. लेकिन अब आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षा का नया शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.


परिक्षा स्थगित किए जाने को लेकर आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया


आधिकारिक सर्कुलर में कहा गया है कि, “जैसा कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली है इसलिए 24.07.2021 को आयोजित होने वाले इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.”


6 जुलाई को JEE मेन 2021 की लंबित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया


बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 6 जुलाई को जेईई मेन 2021 की लंबित परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा की थी. JEE मेन का तीसरा सेशन पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए 20 से 25 जुलाई तक और चौथा सेशन 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा.


इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है KEAM परीक्षा


KEAM का आयोजन राज्य के संस्थानों में BTech, BArch, फार्मेसी और मेडिकल से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. KEAM 2021 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है. उम्मीदवारों के रैंक के आधार पर संबंधित इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है. गौरतलब है कि KEAM एक पेन-एंड-पेपर आधारित परीक्षा है. कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन या CEE  केरल द्वारा दिल्ली, मुंबई और दुबई में कई केईएएम परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पड़ोसी को देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी, फिर इस तरह औसत स्टूडेंट से लक्ष्य सिंघल बने यूपीएससी टॉपर


कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI