KEAM Allotment Result 2021: केईएएम फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 रिजल्ट आज हो सकता है जारी
KEAM फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 का परिणाम आज सीईई केरल की आधिकारिक वेबसाइट -cee.kerala.gov.in पर उपलब्ध होने की संभावना है. उम्मीदवार अपने इंडीविजुअल लॉगिन के माध्यम से अलॉटमेंट आर्डर एक्सेसस कर सकेंगे.
KEAM First Allotment Result 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (KEAM) फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 का परिणाम आज कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) केरल द्वारा घोषित किए जाने की संभावना है. केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल, या KEAM राज्य के संस्थानों में विभिन्न प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. KEAM 2020 सीट अलॉटमेंट के पहले चरण का परिणाम जारी होने के बाद छात्र CEE की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर अलॉटमेंट लिस्ट एक्सेस कर सकेंगे. सेंट्रलाइज्ड अलॉटमेंट प्रोसेस (CAP) के आधार पर KEAM 2021 सीट अलॉटमेंट का पहला फेज होगा. CEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा गया है, “केईएएम-2021: पहले चरण का अलॉटमेंट आज पब्लिश किया जाएगा. यह जल्द ही कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध होगा. ”
KEAM सीट अलॉटमेंट लिस्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर, 'KEAM 2020 - कैंडिडेट पोर्टल' पर क्लिक करें.
- KEAM एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- KEAM फर्स्ट फेज ऑफ सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पर क्लिक करें और एक्सेस करें
- KEAM 2021 सीट आवंटन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने एडमिशन को कंफर्म करना होगा.
CEE केरल ने 7 अक्टूबर को KEAM रैंक लिस्ट 2021 पब्लिश की थी
CEE केरल ने 7 अक्टूबर को KEAM रैंक लिस्ट 2021 पब्लिश की थी.केईएएम 2021 इंजीनियरिंग स्ट्रीम में कुल 73 हजार 977 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 51,031 ने क्वालीफाई किया. रैंक सूची में शामिल छात्रों की संख्या 47 हजार 629 है.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: सेकेंड कट-ऑफ के पहले दिन 29086 छात्रों ने किया आवेदन, 2593 को मिली मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI