Admission In Foreign Universities: कई छात्र पढ़ाई के लिए विदेशी धरती पर जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें बिलकुल अलग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. वहां का एडमिशन का तरीका, डॉक्यूमेंट्स की जरूरत और खर्चा सब इंडिया की तुलना में बहुत अलग होता है. इतना ही नहीं वहां प्रवेश के लिए बेसिक जरूरतें जैसे वीजा, पासपोर्ट, स्कॉलरशिप का इंतजाम करने के बाद भी कई बिंदुओं पर काम करना होता है. सब होने के बाद भी एडमिशन मिलना आसान नहीं होता. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी मनपसंद विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं.


वहां की भाषा की जानकारी है जरूरी


वैसे तो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के नियम अलग होते हैं लेकिन एक बेसिक रूल ये है कि आप जिस देश में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, आपको वहां की लैंग्वेज आनी चाहिए. कई यूनिवर्सिटी इसके लिए न्यूनतम अंक जैसे क्राइटेरिया भी सेट करती हैं जिनसे कैंडिडेट ये साबित करता है कि इस लेवल तक उसे विदेशी भाषा का ज्ञान है.


कुछ एग्जाम करने पड़ते हैं पास


कई जगहों पर कुछ परिक्षाएं जैसे टॉफेल और आईईएलटीएस आदि पास करने का सर्टिफिकेट दिखाना होता है. इससे ही एडमिशन मिलने में आसानी होती है. इंग्लिश स्पीकिंग कंट्रीज के लिए खासतौर पर ये एग्जाम पास करना जरूरी है. ऐसा ही एक एग्जाम कैम्ब्रिज एग्जाम है जिसमें ग्रेड या स्कोर नहीं होता सीधे पास या फेल होते हैं.


रिकमेंडेशन लेटर है जरूरी


विदेशी धरती पर एडमिशन पाने के लिए लेटर ऑफ रिकमेंडेशन की भी जरूरत पड़ती है. ये भी आपके कोर्स और यूनिवर्सिटी के मुताबिक अलग हो सकते हैं पर सामान्यत: कॉलेज द्वारा दो रिकमेंडेशन लेटर मांगे जाते हैं. ये लेटर मुख्य तौर पर आपके एकेडमिक बिहेवियर और आपके एचीवमेंट्स के बारे में बताते हैं. आपकी कंपनी, सीनियर या टीचर ये लेटर देते हैं. इस लेटर के बेसिस पर आपका सेलेक्शन होता है और इस जानकारी को वैरीफाई भी किया जाता है.


स्टेटमेंट ऑफ पर्पज लिखते समय बरतें सावधानी


विदेश में शिक्षा पाने के लिए एडमिशन के पहले स्टेटमेंट ऑफ पर्पज देना होता है इसे एसओपी भी कहते हैं. इसे लिखते समय सावधान रहें और अच्छे से अच्छा एसओपी लिखें. इसी से आपका इवैल्युएशन होता है. कुल मिलाकर आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के वैलिड रीजंस बताने होते हैं जिनसे सेलेक्शन कमेटी प्रभावित हो जाए. इसलिए अच्छा एसओपी लिखें. जो पहले विदेश में शिक्षा पा चुके हों, उनसे इस बारे में राय ले लें.


यह भी पढ़ें: बिहार में निकले स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करने का अंतिम दिन आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI