IGNOU Digital Education: कोविड -19 के कारण सम्पूर्ण देश में किए गए लॉकडाउन से छात्रों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो इसके लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने डिजिटल पढ़ाई की व्यवस्था को शुरू किया है. ऐसे छात्र जो लॉकडाउन में भी अपनी पढ़ाई कंटीन्यू रखना चाहते हैं वे इग्नू द्वारा शुरू की गयी निम्नलिखित डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.


-ज्ञानकोष (eGyankosh):


ई –ज्ञानकोष भारत का एक ऐसा राष्ट्रीय डिजिटल भंडार गृह है जहाँ छात्र देश भर के उन सभी राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा बनाए गए लर्निंग मैटेरियल्स / संसाधनों को प्राप्त कर सकते हैं जो संस्थाएं ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग का कोर्स संचालित कराती हैं.


ज्ञानधारा (ज्ञानधारा):


इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र शिक्षकों और विशेषज्ञों के बीच होने वाली लाइव चर्चा को सुन सकते हैं, शिक्षकों और विशेषज्ञों से अपने सवाल (फ़ोन, ईमेल या चैट के द्वारा) पूछ सकते हैं अथवा ईमेल के द्वारा अपने सवाल भेज सकते हैं. इग्नू का यह कार्यक्रम एक रेडियो परामर्श सेवा कार्यक्रम है. छात्र इग्नू के ईमेल पते Gyandhara@ignou.ac.in पर अपने सवाल भेज सकते हैं.


ज्ञानदर्शन (Gyandarshan):


ज्ञानदर्शन इग्नू का टेलीविजन चैनल है. छात्र इस चैनल पर शैक्षिक एवं विकासात्मक विषयों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


-कॉन्टेंट ऐप्प:


इस ई-कॉन्टेंट ऐप्प के माध्यम से छात्र इग्नू के स्टडी मैटेरियल्स को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से ई-कॉन्टेंट ऐप्प को डाउन लोड करना पड़ेगा.


स्वयं और स्वयं प्रभा (Swayam and Swayam Prabha):


ऐसे छात्र जो किन्हीं परिस्थितियों के कारण माध्यमिक, उच्च माध्यमिक या उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं वे छात्र भारत सरकार के ‘स्वयं डिजिटल इंडिया’ के तहत अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एमएचआरडी तथा एआईसीटीई ने ‘स्वयं प्रभा’ डीटीएच चैनल की भी शुरुआत की है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI