Kendriya Vidyalaya Begins Online Classes: कोरोना के चलते देशभर में हुये लॉकडाउन से हर कोई प्रभावित हो रहा है, इसमें कोई दोराय नहीं. लेकिन हम सब जानते हैं कि ये हमारे भले के लिये ही है. ऐसे में कई शिक्षण संस्थान ऑनलाइन क्लासेस का फंडा लेकर सामने आये हैं ताकि पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई कुछ हद तक की जा सके. इसी क्रम में दिल्ली क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालयों ने ऑनलाइन क्लासेस आरंभ कर दी हैं.


ये क्लालेस फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से संचालित हो रही हैं. इसके लिये बकायदा शिक्षकों का एक समूह बनाया गया है जो इस बाबत कार्य कर रहा है. ये क्लासेस, कक्षा 09 से कक्षा 12 के लिये संचालित हो रही हैं. खास बात यह है कि स्टूडेंट्स की तरफ से भी इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शिक्षकों की एक पूरी टीम तैयार की गयी है जो सभी स्ट्रीम्स के लिये लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस की जिम्मेदारी संभालती है. इस बाबत जो टाइम टेबल बनता है, वो स्कूलों के लिये खास बने व्हॉट्स अप ग्रुप के माध्यम से स्टूडेंट्स तक पहुंचाया जाता है. दिल्ली क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालयों के प्रिंसिपल तक सबसे पहले सूचनाएं पहुंचायी जाती हैं जो आगे शिक्षकों और छात्रों तक सूचनाएं प्रेषित करते हैं.


ऑनलाइन क्लासेस को मिला है बढ़िया रिस्पांस –


इन ऑनलाइन क्लासेस को चलाने के आइडिया को स्टूडेंट्स के साथ ही अभिभावकों ने भी हाथों-हाथ लिया है. इसका प्रमाण हैं केवल दो दिन में 90 हजार व्यूज़ और 40 हजार कमेंट्स. यही नहीं दिल्ली रीज़न के केवीएस के करीब 13,343 सब्सक्राइबर भी हैं. यह संख्या अपने आप में साबित करती है कि कैसे ऑनलाइन क्लासेस का फंडा स्टूडेंट्स के बीच प्रचलित हो रहा है. शिक्षकों ने यूट्यूब पर सब्जेक्ट्स, क्लासेस और लेसन्स की पूरी प्लेलिस्ट कैटेगरी के अनुसार बना ली है.


यही नहीं शिक्षक पावरप्वॉइंट, स्कीन रिकॉर्डर, मूवी मेकर्स आदि सॉफ्टवेयर्स का प्रयोग करके इन क्लालेस के लिये लुभावने वीडियो भी बना रहे हैं. इसी प्रकार होमवर्क और असाइनमेंट के लिये अलग एप्लीकेशंस का प्रयोग किया जा रहा है. अभी तक की सूचना के अनुसार क्लास 6 से 8 की ऑनलाइन कक्षाएं कल से शुरू होंगी. तो अगर अब तक आपने इन क्लासेस की मदद से पढ़ाई शुरू नहीं की है तो जल्दी कीजिये कहीं ज्यादा पढ़ाई न छूट जायें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI