केंद्रीय विद्यालयों में होंगी 8 हजार नियुक्तियां, यहां करें रजिस्ट्रेशन
केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2018: न्यूनतम योग्यता की बात करें तो सभी नौकरियों के लिए कैंडिडेट्स का B. Ed किया होना जरूरी है. कैंडिडेट्स इन एप्लिकेशन से जुड़ी हुआ ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर पा सकते हैं.
KVS recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेश जारी किया है. ये नोटिफिकेशन केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर्स लाइबेरियन और अन्य पदों पर 8 हजार नियुक्तियों के लिए जारी किया गया है. इन नियुक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2018 से शुरू हुई है. योग्य और रूचि रखने वाले कैंडिडेट्स 13 सितंबर, 2018 तक केंद्रीय विघालय की इन नौकरियों के लिए एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
न्यूनतम योग्यता की बात करें तो सभी नौकरियों के लिए कैंडिडेट्स का B. Ed किया होना जरूरी है. कैंडिडेट्स इन एप्लिकेशन से जुड़ी हुआ ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर पा सकते हैं.
बता दें कि इन नौकरियों के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन ही अप्लाई किया जाएंगे. एग्जाम अथॉरिटी किसी भी कैंडिडेट के ऑफलाइन एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं करेगी. इसके अलावा फॉर्म में किसी प्रकार की गलत जानकारी पाए जाने पर उसे कैंसिल कर दिया जाएगा.
वैकेंसी से जुड़ी हुआ जानकारी
कुल वैकेंसी- 8000
पोस्ट
प्रिंसिपल
वाइस प्रिसिपल
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- हिंदी, इंग्लिश, केमिस्ट्री, गणित, बॉयोलॉजी, इतिहास, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी
ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर्स- हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, साइंस, गणित, सोशल साइंस
जरूरी तारीख:
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 24 अगस्त, 2018
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 13 सितंबर, 2018
एप्लिकेश फीस क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी पे की जा सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI