केरल के सामान्य शिक्षा निदेशालय (DJE) द्वारा केरल हायर सेकेंडरी सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस या HSCAP 2021 प्लस वन एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट  23 ​​सितंबर 2021 यानी आज जारी कर दी है. जिन छात्रों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे पहले अलॉटमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.inपर जाकर चेक कर सकते हैं.

HSCAP केरल प्लस वन पहली अलॉटमेंट लिस्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 9 बजे से उपलब्ध की गई है. बता दें कि पहले आवंटन परिणाम 22 सितंबर को जारी किया जाना था लेकिन वेबसाइट में टेक्निकल इश्यू होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.


HSCAP केरल फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021कैसे चेक करें?



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन संख्या, पासवर्ड और जिला जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें.

  • HSCAP केरल फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.


केरल प्लस वन मेन अलॉटमेंट 18 अक्टूबर तक हो जाएगा पूरा
गौरतलब है कि केरल राज्य के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 11 या प्लस वन में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.HSCAP ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो एडमिशन प्रोसेस हैं. एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, केरल प्लस वन मेन अलॉटमेंट 18 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. एडमिशन प्रोसेस से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है. HSCAP ट्रायल अलॉटमेंट लिस्ट 13 सितंबर को जारी की गई थी.


फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 एडमिशन प्रक्रिया की लास्ट डेट 25 सितंबर है
जिन उम्मीदवारों ने प्राइमरी फेज में गलत जानकारी दी है और जिनके अलॉटमेंट के लिए विचार नहीं किया गया है, वे सपलीमेंटरी फेज में नए आवेदन जमा कर सकते हैं. राज्य के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को आधिकारिक नोटिस में समय से एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है. केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 के अनुसार एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2021 है. 
818 सरकारी, 846 सरकारी सहायता प्राप्त, 361 निजी और 52 आवासीय या तकनीकी स्कूलों सहित पूरे केरल में 2077 हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 11 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया कंडक्ट की गई है.


ये भी पढ़ें


NCRTC Recruitment 2021: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें डिटेल 


TS ICET 2021: MBA -MCA में एडमिशन के लिए TS ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की आज, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI