Kerala 11th Class Exam 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल 24 सितंबर 2021 यानी आज से केरल प्लस वन या 11वीं की परीक्षा 2021 शुरू कर रहा है. ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही इन परीक्षाओं में लगभग 4 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. इस संबंध में ज्यादा जानकारी DHSE की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर उपलब्ध हैं.


18 अक्टूबर को समाप्त होंगी 11वीं कक्षा की परीक्षाएं


केरल प्लस वन या 11वीं की परीक्षा 2021 DHSE केरल द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार 18 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी. परीक्षा का लिखित भाग 2.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. सभी छात्रों को 20 मिनट का एक्स्ट्रा कूल-ऑफ समय भी दिया जाएगा. इसलिए परीक्षा सुबह 9:40 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


SOP का पालन अनिवार्य


सरकार और DHSE केरल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा दिनों के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू हैं. सरकार ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक की थी और यह आदेश जारी किया था कि सभी के लिए  SOP का पालन करना अनिवार्य है.


सुप्रीम कोर्ट ने दी थी ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने को मंजूरी


गौरतलब है कि रिवाइज्ड  शेड्यूल के अनुसार केरल 11वीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं. इससे पहले परीक्षाएं 6 सितंबर 2021 से शुरू होने वाली थी, लेकिन इन परीक्षाओं के ऑफ़लाइन संचालन पर आपत्ति जताने वाली याचिका के कारण उन्हें रोक दिया गया था. लेकिन बाद में केरल प्लस वन परीक्षा 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिली थी. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि उसे सरकार की तैयारियों पर भरोसा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी और आवश्यक कदम उठाएंगे कि किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े. 


ये भी पढ़ें 


JKSSB recruitment 2022: जम्मू - कश्मीर में 462 पदों पर वैकेंसी, जानिए कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया


HP TET Application 2021: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2021के लिए आज से करें आवेदन, 13 नवंबर से शुरू होगी परीक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI