केरल में पीजी और यूजी के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन क्लासेज 4 अक्टूबर 2021 यानी आज से शुरू होंगी. वहीं बाकी की क्लासेज के फुली वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स 18 अक्टूबर 2021 से ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग ले सकते हैं.
इससे पहले, राज्य सरकार ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया था कि वे अपनी क्लासेज को कीटाणुरहित करें और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए उसी के अनुसार तैयारी करें. कॉलेज प्रशासन को सिटिंग अरेजमेंट इस तरह से तैयार करने के लिए कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 मानदंडों को पर्याप्त रूप से बनाए रखा जाए.
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कॉलेज छात्रों से बात की थी
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कॉलेज छात्रो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे ऑनलाइन बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.केरल कॉलेज को फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
केरल कॉलजों को फिर से खोलने को लेकर ये कोविड- 19 दिशानिर्देश जारी किए गए हैं
- छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को डबल मास्क या एन 95 मास्क पहनना होगा और अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करना होगा.
- क्लासेज की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें जाएंगे और एयर कंडीशनर नहीं चलाया जाएगा.
- बुखार या खांसी या ऐसे किसी भी लक्षण वाले हितधारकों को ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
- सामाजिक दूरी बनाए रखना और सभाओं से बचना अनिवार्य प्रोटोकॉल है जिसका कॉलेज प्रशासन द्वारा पालन किया जाना है.
- छात्रों को किसी भी परिस्थिति में अपने दोस्तों के साथ पेन, पेंसिल, किताब, पानी की बोतल या भोजन शेयर नहीं करना चाहिए.
- कॉलेजों से कहा गया है कि वे जहां भी संभव हो अपने छात्रों को सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करें.
- कैंपस के एंट्री गेट पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए.
1.30 बजे तक चलेंगी क्लासेज
इसके साथ ही सभी राज्य के कॉलेजों को कोविड- 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करने के लिए कहा गया है. क्लासेज चरणबद्ध तरीके से और केवल दोपहर 1:30 बजे तक जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI