कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) केरल ने KEAM रैंक लिस्ट 2021 जारी कर दी है. केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल (फार्मेसी) या KEAM रैंक लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर डाउनलोज की जा सकती है. KEAM 2021 के स्कोरकार्ड और परिणाम सितंबर में जारी किए गए थे और छात्रों को 27 सितंबर तक अपने कक्षा 12 के अंक जमा करने के लिए कहा गया था. KEAM रैंक लिस्ट 2021 को कक्षा 12 और एंट्रेंस एग्जाम दोनों के अंकों का उपयोग करके तैयार किया गया है.
इंजीनियरिंग स्ट्रीम में KEAM 2021 में 51031 ने क्वालीफाई किया
इंजीनियरिंग स्ट्रीम में KEAM 2021 में कुल 73 हजार 977 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 51031 ने क्वालिफाई किया. रैंक लिस्ट में शामिल छात्रों की संख्या 47629 है. वहीं फार्मेसी स्ट्रीम में KEAM के लिए कुल 60 हजार 889 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 48 हजार 556 को रैंक लिस्ट में शामिल किया गया है. इसी तरह आर्किटेक्चर के लिए KEAM 2021 रैंक लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की कुल संख्या 2816 है.
इंजीनियरिंग रैंक लिस्ट में शामिल 2112 छात्र केरल राज्य बोर्ड से हैं
इंजीनियरिंग रैंक लिस्ट में शामिल होने वाले पहले 5000 छात्रों में से, 2112 केरल राज्य बोर्ड से हैं. वहीं 2602 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से हैं, 242 भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) से हैं और 44 छात्र दूसरे बोर्ड से हैं.
KEAM रैंक लिस्ट 2021 केरल: प्रत्येक स्ट्रीम के लिए रैंक होल्डर्स
- इंजीनियरिंग
- फैज़ हाशिम
- हरिशंकर एम
- नयन किशोर नायर
- सहल को
- गोविंद जी
फार्मेसी
- फ़ारिस अब्दुल नासर कल्लायिल
- थेजस्वी विनोद
- अक्षरा आनंदी
- जेरोन पॉल बॉबी
आर्किटेक्चर
- थेजस जोसेफ
- अमरीन
- अथिनाध चंद्र ओ
- सनिथा विल्सन
राज्य के संस्थानों में प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए KEAM 2021 का आयोजन 5 अगस्त को किया गया था.
ये भी पढ़ें
NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI