Kerala Graduate Exam 2021: केरल ग्रेजुएट कॉमन प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
18 सितंबर को शेड्यूल केरल स्नातक स्तर की परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे.एडमिट कार्ड केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Kerala Common Graduate Level Exam 2021: 18 सितंबर को होने वाली केरल ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर यानी आज जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड जारी होने पर डाउनलोड कर सकते हैं.KPSC वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
केरल PSC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाएं.
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पूछे गए अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
25 सितंबर को भी आयोजित की जाएगी परीक्षा
केरल ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 25 सितंबर को भी आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 सितंबर को जारी किए जाएंगे.परीक्षा 1 घंटे 15 मिनट की होगी. परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी या मलयालम भाषा में होगा. आयोग ने कहा है कि, "अंग्रेजी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ भाषा के प्रश्नों को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और आधिकारिक भाषा मलयालम दोनों में प्रिंट किए जाएंगे."
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI