JDC Result 2021: केरल जूनियर डिप्लोमा कोर्स का परिणाम जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
JDC Result 2021:जो उम्मीदवार अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 27 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीवैल्यूएशन प्रक्रिया के लिए लागू शुल्क 500 रुपये है.
स्टेट को-ऑपरेटिव, केरल द्वारा जूनियर डिप्लोमा कोर्स (JDC) परिणाम 2021 आज 29 सितंबर 2021 को घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार अप्रैल में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट scu.kerala.gov.in पर जाकर JDC परीक्षा परिणाम 2021 चेक कर सकते हैं. रिजल्ट रेगुलर, प्राइवेट और ओल्ड स्कीम के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं.जारी की गई मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें प्रोविजनल रूप से क्वालीफाई घोषित किया गया है. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके परिणाम एक्सेस करना होगा.
27 अक्टूबर तक कर सकते हैं रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन
जो उम्मीदवार अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 27 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीवैल्यूएशन प्रक्रिया के लिए लागू शुल्क 500 रुपये है. मेरिट लिस्ट या JDC परिणाम 2021 में उन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर भी शामिल है जिनके परिणाम फिलहाल रोके जा रहे हैं.
JDC परिणाम 2021- केरल जूनियर डिप्लोमा कोर्स परिणाम कैसे करें चेक
- स्टेट को-ऑपरेटिव, केरल की आधिकारिक वेबसाइट scu.kerala.gov.in पर जाएं.
- 'इंफॉर्मेशन' मेनू पर जाएं और 'परिणाम' का चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
- मेरिट सूची चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट भी लेकर रख लें.
ओल्ड स्कीम में 7 कैंडिडेट्स का हुआ है सिलेक्शन
केरल जूनियर डिप्लोमा कोर्स की ओल्ड स्कीम के तहत सिर्फ सात उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है.आधिकारिक नोटिस के अनुसार रीवैल्यूएशन आवेदन अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
परिणाम डाउनलोड करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में, उम्मीदवार केरल राज्य सहकारी संघ के प्रधान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह संस्थान सहकारना भवन, ऊट्टुकुझी तिरुवनंतपुरम में स्थित है.
ये भी पढ़ें
NEET PG Result 2021: नीट PG परिणाम 2021 घोषित, यहां चेक करें कैटेगरी वाइज कट-ऑफ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI