Kerala 11th Class Admission 2021: केरल प्लस 1 के लिए 16 अगस्त से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया- शिक्षा मंत्री
केरल प्लस वन एडमिशन 2021 जल्द ही hscap.kerala.gov.in पर शुरू होगा. शिक्षा मंत्री द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, प्लस वन एडमिशन 16 अगस्त से शुरू होंगे. यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
केरल प्लस वन में एडमिशन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से शुरू होगी. केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने गुरुवार को विधानसभा में केरल प्लस वन एडमिशन तारीख की घोषणा की थी. आधिकारिक कार्यक्रम जल्द ही HSCAP की वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस साल केरल SSLC का पासिंग प्रतिशत 99.47% पास प्रतिशत रहा है इसलिए सभी छात्र प्लस वन में एडमिशन को लेकर थोड़ा टेंशन में भी हैं.
छात्रों को 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
केरल SSLC परीक्षा 2021 या समकक्ष कक्षा 10 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, DHSE केरल से संबद्ध स्कूलों / जूनियर कॉलेजों में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. छात्रों को अपने SSLC रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और डिटेल्स जमा करनी होंगी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा एडमिशन
एक बार HSCAP या हायर सेकेंडरी कॉमन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन प्राप्त होने के बाद, मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. सीट अलॉटमेंट स्टूडेंट्स की मेरिट और च्वाइस के आधार पर किया जाएगा. पहले एक ट्रायल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, उसके बाद पहली और दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
प्लस वन में आरक्षण कोटा को लेकर भी विवाद
गौरतलब है कि प्लस वन में आरक्षण कोटा को लेकर भी चिंता जताई गई है. दरअसल 2020 में स्पेसिफिक कम्यूनिटिज के लिए 58% सीटों को आरक्षण के तहत रखा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने दृढ़ता से यह स्थापित कर दिया है कि आरक्षण 50% से अधिक नहीं हो सकता है, सरकार अब ओवरऑल कोटा पर फिर से विचार कर रही है. इस संबंध में एक फाइल शिक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को भी सौंपी गई है.
इस बीच, HSCAP प्लस वन एडमिशन प्रक्रिया 2021 के शेड्यूल पर अपडेट का इंतजार है. नोटिफिकेशन और डिटेल्स hscap.kerala.gov.in पर ऑनलाइन पब्लिश किए जाएंगे. अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Mumbai University PG Admission 2021: PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI