केरल प्लस वन 2nd अलॉटमेंट 2021 के परिणाम आज सुबह 10 बजे उपलब्ध होंगे. हालांकि, मेरिट कोटा और स्पोर्ट्स कोटा अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. केरल के सामान्य शिक्षा निदेशालय ने इससे पहले एडमिशन प्रोसेस के लिए प्रिंसिपल को परिणाम और निर्देशों की घोषणा पर एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी. जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर आज सुबह 10 बजे HSCAP सेकंड अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


छात्रों को 21 अक्टूबर  2021 तक करनी होंगी सीट कंफर्म


छात्रों को 21 अक्टूबर  2021 तक अपनी सीटों को कंफर्म करना होगा. लोक शिक्षण महानिदेशक का सुझाव है कि सभी अलॉटेड छात्र समय पर स्कूलों में उपस्थित हों. छात्रों को अपने अलॉटेड संस्थानों में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा. जो स्टूडेंट्स अलॉटमेंट के बाद भी सीट सिक्योर नही कर पाए हैं, उन्हें बाद के अलॉमेंट में विचार नहीं किया जाएगा.


विभाग के अनुसार, कुल 2 लाख 70 हजार 188 सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें से 2 लाख 69 हजार 533 सीटें आवेदकों को आवंटित की गई हैं. दूसरे आवंटन के बाद रिक्त सीटों की गिनती 655 है.


केरल प्लस वन सेकंड अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक



  • केरल के सामान्य शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाएं.

  • 'उम्मीदवार के लॉगिन' पर क्लिक करें और लॉग इन करने के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और जिला और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • केरल प्लस वन सेकंड अलॉटमेंट 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट भी लें।

  • ऑल्टरनेटिवली स्टूडेंट्स admission.dge.kerala.gov.in पर भी जा सकते हैं और 'उच्च माध्यमिक प्रवेश' सेक्शन में परिणाम चेक कर सकते हैं.


HSCAP आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र एडमिशन प्रक्रिया के दौरान एडमिशन फीस के भुगतान के साथ अपनी सीटों को कंफर्म कर सकते हैं. जिन छात्रों ने हायर ऑप्शन या नए अलॉटमेंट प्राप्त किए हैं, उन्हें HSCAP सेकंड अलॉटमेंट लेटर के निर्धारित समय के भीतर परमानेंट एडमिशन मिल जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Delhi University Campus Placement: श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कॉलेज में हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 25 लाख सालाना का मिला ऑफर


Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI