केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 लिस्ट 23 सितंबर 2021 को केरल के सामान्य शिक्षा निदेशालय (DJE) द्वारा जारी की जाएगी. HSCAP पहली अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in सुबह 9 बजे से उपलब्ध होगी.
इससे पहले, केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 लिस्ट को 22 सितंबर को यानी आज जारी किया जाना था. हालांकि, कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने ऑप्शन को ऑनलाइन फ्रीज करना होगा.
प्लस वन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 3 सितंबर थी
केरल प्लस वन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की डेडलाइन 3 सितंबर 2021 थी. अथॉरिटी ने 13 सितंबर को ट्रायल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी और उम्मीदवारों को डिटेल्स की जांच करने और 16 सितंबर तक करेक्शन कराने के लिए कहा था.
केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट 2021- HSCAP ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
- जिन छात्रों को केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 में जगह नहीं मिलेगी, उन्हें अगले चरणों का इंतजार करना होगा.
- प्रत्येक कैटेगिरी के लिए फाइनल रैंक की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
- सभी आवंटित छात्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर स्कूलों में एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा.
- छात्र बाद के अलॉटमेंट से नए आवेदन भर सकते हैं.
- सीट अलॉटमेंट के लिए विभाग 2 से 3 और राउंड आयोजित करेगा.
फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 एडमिशन प्रक्रिया की लास्ट डेट 25 सितंबर है
जिन उम्मीदवारों ने प्राइमरी फेज में गलत जानकारी दी है और जिनके अलॉटमेंट के लिए विचार नहीं किया गया है, वे सपलीमेंटरी फेज में नए आवेदन जमा कर सकते हैं. राज्य के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को आधिकारिक नोटिस के अनुसार समय से एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है. केरल प्लस वन फर्स्ट अलॉटमेंट 2021 के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2021 है.
ये भी पढ़ें
Scholarship Programs 2021: झारखंड के 6 आदिवासी छात्रों को UK में स्टडी के लिए मिली स्कॉलरशिप
Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI