Kerala SSLC Admit Card 2021: केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) ने केरल 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. केरल परीक्षा भवन नें इसके संबंधी में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जो कि केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलब्ध है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़, Kerala SSLC Admit Card 2021 को 10 मार्च को जारी किया जाएगा. केरल एसएसएलसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकेंगे.


Kerala SSLC Admit Card 2021 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2020 तक है. इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Kerala SSLC Admit Card 2021 डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव होते ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करलें. अन्यथा बाद में ट्रैफिक अधिक होने से  Kerala SSLC Admit Card 2021 डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.




आपको बतादें कि Kerala SSLC Exam 2021 का विस्तृत परीक्षा टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है. केरल 10वीं परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक़ Kerala SSLC की परीक्षा 17 मार्च 2021 को शुरू होगी और 30 मार्च 2021 को समाप्त होगी. Kerala SSLC परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली दोपहर 1.40 बजे से 3.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3.40 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.


केरल 10वीं परीक्षा का शेड्यूल हुआ था रिवाइज्ड


आपको बतादें कि राज्य बोर्ड ने पहले जारी Kerala SSLC Board Exam 2021 के शेड्यूल को रिवाइज्ड किया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक़ भौतिक विज्ञान की परीक्षा अब 24 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसे पहले 22 मार्च को आयोजित किया जाना था. इसी प्रकार सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 22 मार्च, 2021 और मलयालम के सेकेंड पेपर की परीक्षा मूल 24 मार्च को होगी. गणित का पेपर 23 मार्च को होगा. बाकी पेपर की परीक्षाओं के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है वे अपने पूर्व निर्धारित तारीख और समय पर आयोजित की जायेंगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI