Kerala SSLC And HSLC Pending Exams To Begin From May 26: डायरेक्ट्रेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल ने एसएसएलसी और एचएसएलसी कक्षाओं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने की तारीख घोषित कर दी है. ये परीक्षाएं 26 मई से संपन्न करायी जाएंगी. स्टूडेंट्स इस बचे समय को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में इस्तेमाल कर सकते हैं.


बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुये यह भी बताया कि इन परीक्षाओं को संपन्न कराते समय लॉकडाउन के सभी नियमों का पूर्णतः पालन किया जाएगा. सबसे अहम बिंदु है सोशल डिस्टेंसिंग का. दो स्टूडेंट्स के बीच में समुचित दूरी बनाये रखने के लिये स्कूलों को निर्देश दिये गये हैं कि वे एक कमरे में कम संख्या में स्टूडेंट्स को बैठायें, यानी उन्हें दूर-दूर बैठाया जाए.


इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जाए और हर स्टूडेंट के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स से भी अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा स्वंय करें और जो भी दिशा-निर्देश कोरोना से बचाव के लिये दिये जा रहे हैं उन सबका कड़ाई से पालन करें.


परीक्षा की तिथियां –


कक्षा दस यानी एसएसएलसी की परीक्षाएं आरंभ होंगी 26 मई से और कक्षा बारह यानी एचएसएलसी की बची परीक्षाएं संपन्न होंगी 26 मई से 30 मई के मध्य. ये परीक्षाएं केवल सुबह की पाली में होंगी और इनकी विषय-वार सूची इस प्रकार हैं.


केरल एसएसएलसी परीक्षा तिथियां –


26 मई - गणित


27 मई - भौतिकी


28 मई - रसायन विज्ञान



केरल एचएसएलसी परीक्षा तिथियां –


26 मई - उद्यमिता विकास


27 मई - जीवविज्ञान, भूविज्ञान, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, सांख्यिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, भाग III भाषा


28 मई - व्यावसायिक अध्ययन, मनोविज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम


29 मई - इतिहास, कंप्यूटर अनुप्रयोग, इस्लामी इतिहास और संस्कृति


30 मई - गणित, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI