Kerala TET 2021 Registration: केरल टीईटी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई
Kerala TET 2021 Online Registration : केरल परीक्षा भवन की ओर से आयोजित की जाने वाले केरल टीईटी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. कैंडिडेट्स ने यदि अभी तक एप्लाई नहीं किया है तो वे केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
केरल परीक्षा भवन की ओर से आयोजित की जाने वाले केरल टीईटी 2021 (Kerala TET 2021) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल, 2021 को शुरू हुई थी. जिन कैंडिडेट्स ने अभी भी केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एप्लाई नहीं किया है, वे केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख पहले 6 मई थी जिसे बढ़ाकर 23 मई, 2021 किया गया था. जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स को फॉलो करकरे आसानी से रजिस्ट्रेशन सकते हैं.
स्टेप 1: कैंडिडेट्स केरल रीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट keralapareekshabhavan.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर Kerala TET 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को लॉगिन डिटेल भरनी होंगी.
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का पेमेंट करें.
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 5: कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालकर एक हार्ड कॉपी भविष्य के लिए अपने पास रखें.
कैटेगरीवाइज अलग-अलग है आवेदन फीस
केरल टीईटी के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये है. फीस का पेमेंट नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए होगा.
केरल टीईटी परीक्षा में अलग-अलग क्लासेज के लिए चार कैटेगरी शामिल हैं और सलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है. परीक्षा की डेट और एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषणा बाद में की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Manabadi TS SSC Result 2021: तेलंगाना 10वीं का रिजल्ट आज, जानें स्टूडेंट्स को किस आधार पर दिए जाएंगे मार्क्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI